झोपड़ी में रहने वाले पवन कुमार ने पास की UPSC की परीक्षा, घर में छाया खुशी का माहौल
झोपड़ी में रहने वाले पवन कुमार ने पास की UPSC की परीक्षा, घर में छाया खुशी का माहौल
रिपोर्ट:अवनीश त्यागी
यूपीएससी सीएसई की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है. दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान, तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी चौथे पर पीके सिद्धार्थ और पांचवें नंबर पर रूहानी हैं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रहने वाले पवन को यूपीएससी में 239 वीं रैंक मिली है. कच्चे मकान और पॉलीथिन के छप्पर में रहने वाले पवन के घर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूपीएससी में 239 वी रैंक हासिल करने वाले पवन कुमार को तीसरी कोशिश में कामयाबी मिली है. पवन की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है. पवन कुमार दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. उनके घर का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.