
Holi 2024: होली में फल व सब्जियों से तैयार हो रहा ‘जैविक गुलाल’, 185 महिलाओं को मिला स्वरोजगार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
जैविक गुलाल की खुशबू से महकता रोहताश नगर शाहदरा इस बार की होली पर चर्चा का विषय बन गया है। आर्थिक रूप से कमजोर 185 महिलाओं को स्वरोजगार दिया है फलों सब्जियों और फूलों से इस बेहतरीन जैविक गुलाल को तैयार किया जा रहा है । इस काम में शाहदरा जिला रोहताश नगर के विधायक जितेन्द्र महाजन इन गरीब कम शिक्षित महिलाओ की मदद कर रहे हैं ।
क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबन की ओर प्रेरित कर रहें हैं । इन महिलाओं को इन तस्वीरों में देखिए इन चेहरे पर खुशी है इस बात की अब ये अपनी मेहनत से अपनी और अपने परिवार की माली हालत को बेहतर ,मजबूत कर पा रही हैं। फलों सब्जियों व फूलों से जैविक गुलाल को तैयार किया जा रहा है। कुल 185 महिलाएं जो काम शिक्षित हैं।