
दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों ने केंद्र के खिलाफ लगाए नारे, डीएनडी पर बढ़ा ट्रैफिक का दबाव
रिपोर्ट:हेमंत कुमार
अपनी मांगों को लेकर किसान आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत कर रहे हैं। इस महापंचायत में किसान आंदोलन की अगली भूमिका तय की जाएगी। किसान महापंचायत हरियाणा और पंजाब से 50 हजार से अधिक किसान पहुंच गए हैं…किसानों की प्रमुख मांग एमएसपी पर गारंटी को लेकर है। किसानों ने एमएसपी को लेकर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है। स्वामीनाथन आयोग ने किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही किसान कर्जमाफी, पेंशन और बिजली की दरों में बढ़ोतरी ना करने की भी मांग कर रहे हैं किसानों पर कर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग की जा रही है।