Noida Fake Documents: नोएडा में जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज पेश करने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Noida Fake Documents: नोएडा में जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज पेश करने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
नोएडा। गैंग्स्टर एक्ट के आरोपी की जमानत में फर्जी वाहन दस्तावेज पेश करने के मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, अपर जिला एवं सत्र न्यायालय की तृतीय अदालत में गैंग्स्टर एक्ट के आरोपित उमरदराज की जमानत होनी थी। जमानत प्रस्तुत करने के दौरान दिल्ली की आरपीएस कालोनी निवासी जगमोहन गुप्ता ने अदालत में दो पहिया वाहन के फर्जी कागजात पेश किए। अदालत ने इन कागजातों की जांच दिल्ली स्थित आरटीओ कार्यालय से कराई, जहां फर्जी होने की पुष्टि हुई।
कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूरजपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोर्ट के वरिष्ठ बाबू नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी संगठित गिरोह बनाकर जमानत के दौरान अदालत में जालसाजी करते हैं और फर्जी दस्तावेज पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि अदालत को गुमराह करने वाले मामलों में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस ने उमरदराज और जगमोहन गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसी अदालत में जमानत के एक अन्य मामले में भी आरोपी तुन और जगमोहन गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सूरजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जांच जारी है और मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि अदालत में किसी भी प्रकार के दस्तावेज पेश करते समय सत्यापन कराएं और फर्जी कागजात से जुड़ी गतिविधियों में शामिल न हों। यह मामला नोएडा में जमानत जालसाजी और फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के मामलों के प्रति प्रशासन की सतर्कता को दर्शाता है।





