Himachal Police Travel Relief: हिमाचल पुलिस को HRTC बसों में HIMBUS कार्ड से मिली बड़ी छूट

Himachal Police Travel Relief: हिमाचल पुलिस को HRTC बसों में HIMBUS कार्ड से मिली बड़ी छूट
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पुलिस जवानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि अब हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों के लिए HRTC बसों में यात्रा करने के लिए ‘HIMBUS’ कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं होगा। इस फैसले का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की रोजमर्रा की आवाजाही को आसान बनाना और उन पर पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करना है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी पहले से ही अपने वेतन से एक निश्चित राशि HRTC को देते हैं। ऐसे में डिजिटल HIMBUS कार्ड के लिए उनसे अलग से शुल्क लेना उचित नहीं है। सरकार का मानना है कि पुलिस जवान पहले ही ड्यूटी के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करते हैं और उन पर अतिरिक्त खर्च थोपना न्यायसंगत नहीं है।
नए निर्णय के तहत अब पुलिसकर्मी HRTC बसों में अपने विभागीय पहचान पत्र यानी आईडी कार्ड और मैनुअल पास दिखाकर यात्रा कर सकेंगे। इन्हीं दस्तावेजों को वैध माना जाएगा। इससे डिजिटल वेरिफिकेशन या कार्ड से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों के कारण होने वाली परेशानी से भी निजात मिलेगी।
पुलिस को ड्यूटी, जांच और कानून-व्यवस्था से जुड़े कार्यों के लिए पूरे राज्य में लगातार भ्रमण करना पड़ता है। कई बार डिजिटल सिस्टम या कार्ड से जुड़ी औपचारिकताओं के कारण उनके काम में देरी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह छूट दी गई है, ताकि पुलिसकर्मी बिना किसी रुकावट के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।
सरकार के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश के हजारों पुलिस जवानों को सीधा लाभ मिलेगा। वे अब बिना अतिरिक्त खर्च, बिना किसी नई प्रक्रिया और कागजी झंझट के अपनी ड्यूटी के लिए यात्रा कर सकेंगे। इसे पुलिसकर्मियों के हित में लिया गया एक संवेदनशील और व्यावहारिक निर्णय माना जा रहा है, जिससे उनके मनोबल के साथ-साथ कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।





