भारत

पोस्टल बैलेट से 2906 कर्मचारी मतदान करेंगे

पोस्टल बैलेट से 2906 कर्मचारी मतदान करेंगे

अमर सैनी

नोएडा। लोकसभा चुनाव में इस बार 2906 कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। इनमें सबसे ज्यादा 1671 कर्मचारी जेवर विधानसभा के हैं। वहीं, 10502 दिव्यांग मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग चार बूथ बनाए जाएंगे। उनके लिए हर प्रकार की सुविधा विकसित की जाएगी।
एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि जिले में सर्विस मतदाता 2906 चयनित किए गए हैं। इनमें 351 नोएडा विधानसभा, 884 दादरी और 1671 जेवर विधानसभा के कर्मचारी हैं। ये सभी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। गौतमबुद्ध नगर की तीन विधानसभा नोएडा, दादरी और जेवर में 641 मतदान केंद्र बनेंगे, जिनमें से 1804 बूथ होंगे। निर्वाचन आयोग ने करीब 21 प्रकार के अलग-अलग ऐप लांच किए हैं, जिसका कर्मचारियों के साथ ही मतदानकर्मियों को भी लाभ मिलेगा। कर्मचारी मोबाइल पर ही हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत जान सकेंगे तो ऐप के माध्यम से मतदाता भी अपने क्रमांक नंबर और सूची में नाम शामिल होने की जानकारी ले सकेगा। साथ ही, लोग नो यॉवर कैंडिडेट ऐप पर चुनाव में उतर रहे नेताओं की कुंडली भी जांच सकेंगे। प्रशासन ने इस बार सात बूथों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया है। यहां पर मतदाता से लेकर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों तक में महिलाएं होंगी। वहीं, चार बूथ दिव्यांगों के लिए होंगे। पांच बूथों को युवाओं को प्रेरित करने के लिए बनाया गया है। यहां उन कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष से कम है, ताकि युवाओं में मतदान के लिए जोश भरा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button