उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : मथुरा में दुकान में चल रहा था अवैध पशु कटान, पुलिस ने 2 को दबोचा, 75 किलो मांस बरामद

Mathura News : मथुरा के थाना कोसीकलां पुलिस ने सोमवार सुबह ग्राम शाहपुर में छापेमारी कर अवैध रूप से पशु कटान कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 75 किलोग्राम भैंस के पड्डे का मांस बरामद किया है। आरोपी बिना किसी लाइसेंस के दुकान के भीतर पशुओं का कटान कर मांस बेचने की तैयारी में थे।

सुबह-सुबह हुई छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर गांव में एक दुकान के अंदर अवैध तरीके से पशुओं को काटा जा रहा है। थाना प्रभारी राजकमल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सुबह करीब 7:20 बजे दुकान पर धावा बोल दिया। मौके से आस मोहम्मद और दिलशाद को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने मांस के साथ-साथ कटान में इस्तेमाल होने वाला लोहे का बांक, चाकू, 13 छोटे-बड़े कांटे और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किया है।

बरामद मांस को कराया नष्ट
पकड़े गए आरोपियों में से आस मोहम्मद पुराना अपराधी है, जिस पर पहले भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बरामद किए गए 75 किलो मांस को नियमानुसार विनष्ट (Distroy) करने की कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफ्त में आए लोगो में आस मोहम्मद पुत्र हनीफ, निवासी शाहपुर और दिलशाद पुत्र नसीर, निवासी शाहपुर, कोसीकलां शामिल है।

इस सफलता में कोसीकलां थाना प्रभारी राजकमल सिंह, चौकी प्रभारी शाहपुर विपिन कुमार, उपनिरीक्षक रामरहीश यादव और उनकी टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button