Noida: गोदाम से 15 लाख रुपये से ज्यादा का धागा चोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, बड़ा गबन उजागर

Noida: गोदाम से 15 लाख रुपये से ज्यादा का धागा चोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, बड़ा गबन उजागर
नोएडा। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने कंपनी के गोदाम से 15 लाख रुपये से अधिक कीमत का धागा चोरी करने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर बड़ी चोरी का खुलासा किया है। आरोपी के पास से चोरी किया गया भारी मात्रा में माल भी बरामद किया गया है। पुलिस अब चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी की तलाश में जुटी है।
सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-46 निवासी कारोबारी अमित श्रीवास्तव ने 10 जनवरी को थाना सेक्टर-63 में एफआईआर दर्ज कराई थी। अमित ने पुलिस को बताया कि वह देशभर में जूते बनाने वाले धागे की सप्लाई का कारोबार करते हैं और उनका सेक्टर-63 ए ब्लॉक में गोदाम है।
इस गोदाम में लखीमपुर खीरी के डकिया मोहल्ला निवासी धीरज सक्सेना फील्ड यूनिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। चार जनवरी को वह गोदाम से ऑर्डर का माल लेकर निकला, लेकिन माल तय पते पर नहीं पहुंचा। जब कंपनी मालिक ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। इसके बाद गोदाम का स्टॉक चेक कराया गया, जिसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया।
जांच में पता चला कि आरोपी पिछले करीब पांच महीनों से लगातार गोदाम से धागे की पेटियां गायब कर रहा था। वह ऑर्डर के मुकाबले अधिक माल गोदाम से निकाल लेता था। चार जनवरी तक करीब 300 पेटी चोरी होने की जानकारी सामने आई, जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और मंगलवार को उसे पुश्ता मोड़ स्थित न्यू उस्मानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कंपनी से गबन किया गया भारी मात्रा में माल बरामद किया। इसमें 16 बोरे विभिन्न आर्टिकल नंबरों के धागे, 116 पेटियां धागे, 3236 बॉक्स अलग-अलग आर्टिकल नंबरों के धागे, तीन पारदर्शी पिन्नी पैकेट रंगीन धागे और छह पेटियां थ्रेड कटर शामिल हैं। बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कंपनी मालिक का विश्वास पात्र था। इसी भरोसे के कारण उसे माल की डिलीवरी की जिम्मेदारी दी गई थी। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि लालच में आकर उसने माल का गबन किया और एक हिस्सा दिल्ली में एक कबाड़ी को बेच दिया। पुलिस के अनुसार, माल खरीदने वाला कबाड़ी तोकिक मूल रूप से बरेली का रहने वाला है और उसका न्यू उस्मानपुर में गोदाम है। आरोपी ने कुछ माल अन्य स्थान पर छिपा कर रखा है, जिसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी कार्रवाई की जाएगी और कबाड़ी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





