उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मोमोज के ठेले पर गैस सिलेंडर में रिसाव से आग, सिलेंडर ब्लास्ट का VIDEO…

Hapur News : हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरगेट चौकी के बाहर एक अंडे और मोमोज के ठेले पर घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही सेकेंड में पूरा ठेला लपटों में घिर गया। अचानक लगी आग से राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, सिकंदरगेट चौकी के पास मोमोज और अंडे का ठेला लगा हुआ था। इसी दौरान सिलेंडर में गैस रिसाव हुआ और तुरंत आग भड़क उठी। आग लगते और सिलेंडर लगभग 10 फीट हवा में उछल गया। जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की, लोगों को सुरक्षित दूरी पर किया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस और दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
नगर कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लगी थी। जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया।



