उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : ठंड को बढ़ता देख हापुड़ नगर पालिका ने रेलवे स्टेशन के पास बनवाया अस्थाई रैन बसेरा

Hapur News : हापुड़ में ठंड के मौसम में लोगों को राहत देने के लिए हापुड़ नगर पालिका के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के पास अस्थाई रैन बसेरा बनवाया है। इस रैन बसेरे में एक बार में करीब 40 लोग सो सकेंगे।

वहीं एसडीएम सदर ने बुधवार की शाम को रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को देखा। नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड से मौसम में तीन रैन बसेरे बनाए जाते हैं। इनमें से मजीदपुरा मोहल्ले में स्थाई रैन बसेरे में ठंड से बचाव की व्यवस्था और उसमें लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जाती है।

इसके अलावा एक रेलवे स्टेशन के पास व एक अतरपुरा चौपले के पास अस्थाई रैन बसेरे का निर्माण कराया जाता है। पिछले वर्ष तक अस्थाई रैन बसेरों को वाटर प्रूफ टेंट लगाकर उनका निर्माण कराया जाता था। जिसके कारण लोगों को वहां ठंड का एहसास होता था। लेकिन इस बार इन रैन बसेरों को लोहे की चादर लगाकर बनाया गया है।

ईओ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास बनाए गए रैन बसेरे में 40 सिंगल बेड की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक बेड पर रजाई, गद्दे व तकिये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रैन बसेरे के बाहर अलाव की भी व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अतरपुरा चौपला पर भी रैन बसेरा बनवाया जा रहा है। मजीदपुरा मोहल्ला स्थित स्थाई रैन बसेरे को पहले ही चालू करा दिया गया था। नगर के विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरे तक पहुंचने के लिए संकेतक भी लगाए जाएंगे।

नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में लोगों को राहत देने के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे में आना चाहते हैं, वे वहां आकर ठहर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button