दिल्ली

Rare Cancer Surgery: चेहरे से हटाया फुटबॉल के आकार का कैंसरग्रस्त ट्यूमर, मरीज को मिली नई जिंदगी

Rare Cancer Surgery: चेहरे से हटाया फुटबॉल के आकार का कैंसरग्रस्त ट्यूमर, मरीज को मिली नई जिंदगी

नई दिल्ली, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला के डॉक्टरों ने एक बेहद दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण मेडिकल केस में सफलता हासिल की है। उन्होंने मरीज के चेहरे से करीब साढ़े चार किलो वजन का कैंसरग्रस्त ट्यूमर हटाया, जिससे मरीज के दैनिक जीवन में होने वाली कठिनाइयाँ समाप्त हुईं और उन्हें एक्स्ट्रा-स्केलेटल ऑस्टियोसारकोमा नामक दुर्लभ कैंसर से निजात मिली।

सर्जिकल ओंकोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अर्चित पंडित के नेतृत्व में डॉ. विनीत गोयल और डॉ. कुशल बैरोलिया ने 48 वर्षीय किर्गिस्तान निवासी मरीज की जीवनरक्षक सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की। ट्यूमर के साथ चेहरे की त्वचा, लार ग्रंथियां, मांसपेशियां और लिंफ नोड्स को भी हटाया गया। इसके बाद मरीज की हेमी-फेस (आधे चेहरे) सर्जरी की गई, जिसमें पीठ से त्वचा और मांसपेशियों का ट्रांसप्लांट कर घाव को भरा गया। ट्यूमर का आकार 19 x 18 सेमी था और यह फुटबॉल के आकार का था, जो चेहरे के बाहर लटक रहा था।

ट्यूमर की बढ़ती ग्रोथ की वजह से मरीज को इसे अपने हाथ से सहारा देना पड़ता था और इसकी बदबू के कारण उन्हें हवाई यात्रा के दौरान अन्य यात्रियों से अलग-थलग रहना पड़ा। ट्यूमर मस्तिष्क, चेहरे और गर्दन की रक्त वाहिकाओं के बेहद नज़दीक था, जिससे सर्जरी में गंभीर जोखिम मौजूद थे। करीब 10 घंटे चली यह जटिल सर्जरी सफल रही और मरीज को छह दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

डॉ. पंडित ने बताया कि मरीज का फुल-बॉडी पेट सीटी स्कैन, चेहरे और गर्दन का एमआरआई और अन्य विस्तृत डायग्नोस्टिक टेस्ट किए गए। इमेजिंग से पता चला कि ट्यूमर तेजी से फैलकर गाल, जबड़े और गर्दन को प्रभावित कर रहा था, जिससे मरीज का चेहरा बिगड़ गया था। एक्स्ट्रा-स्केलेटल ऑस्टियोसारकोमा सॉफ्ट टिश्यूज पर उभरने वाला बेहद दुर्लभ कैंसर है, और दुनियाभर में इसके 100 से कम मामले ही दर्ज हुए हैं। चेहरे और गर्दन पर इसका होना और भी दुर्लभ माना जाता है।

इस जटिल सर्जरी के सफल होने से मरीज को न केवल जीवन की नई उम्मीद मिली है, बल्कि उनका दैनिक जीवन और सामाजिक जीवन भी सामान्य हो गया है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button