उत्तर प्रदेशधर्मराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : ठाकुर बांके बिहारी का प्राकट्योत्सव, वृंदावन में भव्य शोभायात्रा और उत्सव का उल्लास

Mathura News : मथुरा के धर्म नगरी वृंदावन में आज ठाकुर श्री बांके बिहारी महाराज का प्राकट्योत्सव (जन्म दिवस) अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह उत्सव मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।

दिव्य महाभिषेक और शोभायात्रा ठाकुर बांके बिहारी जी के 482वें प्राकट्योत्सव के अवसर पर सुबह से ही उत्सव का माहौल है। महाभिषेक की शुरुआत बांके बिहारी जी की प्राकट्य स्थली निधिवन राज मंदिर परिसर में हुई। यहां सुबह 4 बजे पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और बूरा) से ठाकुर जी का दिव्य महाभिषेक किया गया। इस अभिषेक को अत्यंत मंगलकारी और कल्याणकारी माना जाता है।

उत्सव का सबसे प्रमुख आकर्षण स्वामी हरिदास जी महाराज की भव्य शोभायात्रा रही। स्वामी हरिदास अपने ‘लड़ैते’ ठाकुर बांके बिहारी जी को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिए चांदी के रथ पर विराजमान होकर निधिवन से बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्थान किए। यह शोभायात्रा निधिवन से शुरू होकर रंगजी मंदिर, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी बनखंडी दाऊजी तिराहे से होते हुए बांके बिहारी मंदिर पहुंची। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति और उल्लास में डूबकर नृत्य, कीर्तन और बधाईगीत गाते हुए चल रहे थे।

भव्य सजावट की गई है निधिवन राज मंदिर और बांके बिहारी मंदिर को देश-विदेश से मंगाए गए विशेष फूलों, दीपों और झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरा मंदिर प्रांगण पीले रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं का सैलाब बांके बिहारी जी के दर्शन करने और प्राकट्योत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे हैं। इस अवसर पर राजभोग प्रसादी भी स्वामी हरिदास जी के आगमन के बाद ही ठाकुर बांके बिहारी जी को अर्पित की जाती है, जो गुरु और गोविंद के अनुपम संबंध को जीवंत करता है।

Related Articles

Back to top button