उत्तर प्रदेश : हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, छह लोग घायल

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही एक बलेनो कार को सुबह करीब 3:45 बजे चौकी बस अड्डा स्थित फ्लाईओवर पर पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे में नाजिम पुत्र साबिर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाकी पांच घायलों का तत्काल उपचार के लिए सीएससी पिलखुवा भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे के समय कार में बैठे लोग आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक जोरदार झटका लगने से चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल सभी लोग शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और किसी काम से दिल्ली जा रहे थे। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपी वाहन का सुराग मिल सके। इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने कहा कि घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।





