Job Scam Noida: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

Job Scam Noida: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
नोएडा। थाना फेज-1 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में चल रहे अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे।
पुलिस ने सेक्टर-4, बिल्डिंग नंबर A-88, दूसरे तल, कमरे S-3 में छापा मारा। गिरफ्तार आरोपी हैं अनुज कुमार (33, मेरठ) और रोमेश मलिक (24, शामली)।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि आरोपी Foundit.com से डेटा खरीदते और खुद को Naukri.com का कर्मचारी बता कर युवकों से 950 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक वसूलते थे। शिकायत होने पर कॉल बंद कर देते या पीड़ित को ब्लॉक कर देते थे।
छापेमारी में पुलिस ने 11 मोबाइल, 1 स्मार्टफोन, 4 कंप्यूटर, 7 स्टांप मोहरें, 4 फर्जी जॉइनिंग लेटर और 34 ऑफिस फोन के स्क्रीनशॉट बरामद किए। अनुज कुमार का 8-10 वर्षों से धोखाधड़ी में सक्रिय आपराधिक इतिहास है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।





