Delhi Blast: आमिर राशिद अली को एनआईए की कस्टडी में भेजा, 10 दिन चलेगी पूछताछ

Delhi Blast: आमिर राशिद अली को एनआईए की कस्टडी में भेजा, 10 दिन चलेगी पूछताछ
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के मामले में मुख्य आरोपी आमिर राशिद अली को 10 दिन के लिए एनआईए की कस्टडी में भेज दिया गया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जांच एजेंसी को उसकी कस्टडी सौंप दी। आमिर राशिद अली को एनआईए ने रविवार को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि आमिर और आतंकी उमर नबी ने मिलकर दिल्ली में बड़े पैमाने पर धमाका करने की साजिश रची थी।
एनआईए की टीम अब अगले 10 दिनों तक आमिर से पूछताछ करेगी और इस दौरान मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। आरोपी से पूछताछ में यह सामने आ सकता है कि किस तरह से आतंकी नेटवर्क ने दिल्ली ब्लास्ट की योजना बनाई और इसमें किन-किन लोगों का हाथ था।
गिरफ्तार किए गए आमिर राशिद अली का संबंध कश्मीर से है और उसके पास से ऐसे सबूत बरामद हुए हैं जो आत्मघाती हमलावर और साजिश में शामिल अन्य लोगों के बीच संबंधों को उजागर कर सकते हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि आमिर ने कार ब्लास्ट में इस्तेमाल वाहन के पंजीकरण और हमले की योजना में शामिल अन्य व्यक्तियों की जानकारी दी है।
दिल्ली ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हुई थी और 32 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हमले में इस्तेमाल कार सीधे आमिर के नाम पर पंजीकृत थी। एनआईए ने दिल्ली पुलिस से मामले को अपने हाथ में लेने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया और आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।
अब आमिर राशिद अली की पूछताछ से जुड़े कई बड़े राज सामने आने की संभावना है, जो दिल्ली ब्लास्ट के पीछे के नेटवर्क और आतंकी साजिश को उजागर करेंगे। एनआईए की टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगामी दिनों में इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा।




