Noida Cyber Fraud: आईजीएल कर्मी बनकर सेवानिवृत्त कर्नल के मोबाइल हैक, 30 लाख की साइबर ठगी

Noida Cyber Fraud: आईजीएल कर्मी बनकर सेवानिवृत्त कर्नल के मोबाइल हैक, 30 लाख की साइबर ठगी
नोएडा में साइबर अपराधियों ने आईजीएल कर्मी बनकर एक सेवानिवृत्त कर्नल को निशाना बनाते हुए उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया और खाते से 30 लाख रुपये उड़ाकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया। जालसाजों ने कनेक्शन कटने की झूठी चेतावनी देकर एपीके फाइल भेजी, जिसे खोलते ही पीड़ित का फोन साइबर अपराधियों के नियंत्रण में चला गया।
सेक्टर-28 निवासी सेवानिवृत्त कर्नल ने शिकायत में बताया कि 7 नवंबर को राहुल नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को आईजीएल कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनका गैस बिल बकाया है और दो घंटे के भीतर भुगतान न करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। पीड़ित ने बिल जमा होने की जानकारी दी, लेकिन ठग ने उन पर विश्वास न करते हुए एक एपीके फाइल भेजी और कहा कि इसमें बकाया बिल का विवरण है।
जैसे ही कर्नल ने फाइल खोली, उनका मोबाइल पूरी तरह हैक हो गया। अगले दिन खाते से बड़ी रकम कटने का मैसेज मिलने पर उन्होंने बैलेंस चेक किया तो पता चला कि ठग उनके तीन क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते और अन्य वित्तीय विवरणों तक पहुंच चुका था। इसी के जरिए साइबर जालसाजों ने कुल 30 लाख रुपये निकाल लिए।
घटना का पता चलते ही पीड़ित ने तत्काल बैंक शाखा, एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत दी। साइबर क्राइम थाने ने मामला दर्ज कर लिया है। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि ठगों के खातों की जांच की जा रही है और ट्रांजैक्शनों के विवरण जुटाए जा रहे हैं। पुलिस साइबर अपराधियों की लोकेशन और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





