उत्तर प्रदेश : दिल्ली विस्फोट के बाद हापुड़ पुलिस अलर्ट, तीन संदिग्ध गिरफ्तार, गंधक और हाइड्रोफ्लोरिक एसिड बरामद

Hapur News : दिल्ली में हालिया विस्फोटों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी कड़ी में हापुड़ की पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2.5 किलोग्राम गंधक और 38 किलोग्राम हाइड्रोफ्लोरिक एसिड बरामद हुआ है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम शांति व्यवस्था बनाए रखने और चेकिंग के लिए परतापुर चौराहा पर तैनात थी। रात में आकेजी स्कूल की ओर से दो व्यक्ति कंधे पर थैला लटकाए तेजी से आते दिखे। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव कप्सा कला थाना पिसावा जनपद सीतापुर निवासी शोभित कुमार और विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गंधक हरियाणा के हिसार की एक कंपनी से खरीदा गया था। इसका इस्तेमाल खेतों से आवारा पशुओं को भगाने के लिए धमाका करने में किया जाता है।
इसके अलावा, उपनिरीक्षक महन्थराज यादव की टीम ने हिंडालपुर बंबा पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक युवक को प्लास्टिक की केन के साथ पकड़ा। जांच में केन में हाइड्रोफ्लोरिक एसिड बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी गांव उमरी कलां जनपद मुरादाबाद निवासी शोएब है। पूछताछ में पता चला कि वह शीशा साफ करने के लिए इसे लाया था।
थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह ने बताया, “दिल्ली विस्फोट के बाद हम पूरी तरह अलर्ट हैं। छिजारसी टोल प्लाजा और सभी बॉर्डर पॉइंट्स पर गहन जांच हो रही है। कोई भी संदिग्ध सामग्री या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत कार्रवाई की जा रही है।”




