Noida Ganga Jal Project: सेक्टर-116 में 37.50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना का शुभारंभ, नोएडा के हजारों परिवारों को मिलेगी स्वच्छ पेयजल की सौगात

Noida Ganga Jal Project: सेक्टर-116 में 37.50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना का शुभारंभ, नोएडा के हजारों परिवारों को मिलेगी स्वच्छ पेयजल की सौगात
विधायक पंकज सिंह ने किया लोकार्पण, 247 करोड़ की लागत से बनेगी मजबूत जल आपूर्ति व्यवस्था: नोएडा के निवासियों के लिए स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। रविवार को सेक्टर-116 स्थित जलाशय परिसर में विधायक पंकज सिंह ने 37.50 क्यूसेक क्षमता वाली गंगाजल परियोजना के तहत 40 एमएलडी गंगाजल आपूर्ति प्रणाली का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जल) आर.पी. सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जल विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
247 करोड़ की लागत से बना नया पेयजल नेटवर्क: अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस परियोजना पर लगभग 247 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके माध्यम से गंगाजल को नई पाइपलाइन व्यवस्था से जोड़कर नोएडा के सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, 116 और 117 जैसे क्षेत्रों में आपूर्ति शुरू की जाएगी। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य उन हाईराइज इलाकों में जल संकट को दूर करना है, जहां वर्षों से कम दबाव या अधिक टीडीएस (TDS) वाले पानी की शिकायतें मिलती रही हैं।
जल आपूर्ति में सुधार और गुणवत्ता में वृद्धि: नई व्यवस्था से क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस गंगाजल परियोजना से टीडीएस स्तर में गिरावट आएगी और नागरिकों को अब मीठा, स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक पानी मिलेगा। जलाशय परिसर में स्थापित आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट और पाइपलाइन नेटवर्क को स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे पानी की गुणवत्ता और मात्रा दोनों पर लगातार नजर रखी जाएगी।
विधायक पंकज सिंह बोले — नोएडा की जनता को मिलेगी स्थायी राहत : इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा, “गंगाजल परियोजना के इस नए चरण से हजारों परिवारों को राहत मिलेगी। जल संकट के समाधान के साथ यह परियोजना नोएडा के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।” उन्होंने प्राधिकरण को निर्देश दिए कि हर सेक्टर तक गंगाजल की आपूर्ति सुचारू और समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
गंगाजल परियोजना के इस विस्तार से स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा गया। निवासियों ने बताया कि अब उन्हें भूजल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बढ़ती आबादी के बीच यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उपयोगी साबित होगी बल्कि नोएडा की पहचान “ग्रीन और क्लीन सिटी” के रूप में और मजबूत करेगी।





