Noida authority action: नोएडा प्राधिकरण ने 25 करोड़ की जमीन को कराई कब्जा मुक्त

Noida authority action: नोएडा प्राधिकरण ने 25 करोड़ की जमीन को कराई कब्जा मुक्त
रिपोर्ट: अजीत कुमार
नोएडा में नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम रोहिल्लापुर स्थित अपनी करीब 1800 वर्ग मीटर की जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया। यह भूमि खसरा संख्या 167 और 168 का हिस्सा है। जानकारी के अनुसार, पवन राघव और अन्य व्यक्तियों ने दिन-दहाड़े तथा रात में अराजकता फैला कर ग्राम शाहपुर के खसरा संख्या 507 और 508 बताते हुए जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। अतिक्रमणकर्ताओं ने प्राधिकरण की चारदीवारी और चेतावनी बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर अपने बोर्ड लगा दिए।
जब प्राधिकरण ने अतिक्रमण को रोकने का प्रयास किया, तो लगभग 30-40 गुंडा टाइप के व्यक्तियों ने प्राधिकरण के कर्मियों को धमकाया। इस पर प्राधिकरण के अवर अभियंता हरेन्द्र सिंह मलिक और लेखपाल शरद कुमार ने संयुक्त रूप से थाना सेक्टर-126 में तहरीर दी। पुलिस बल के सहयोग से रात में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाकर भूमि पर कब्जा मुक्त कराया गया।
प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार, इस जमीन की अनुमानित लागत लगभग 25 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण की अतिक्रमण रोकने और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति गंभीर रुख को दर्शाती है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे किसी भी अतिक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





