उत्तर प्रदेश : मथुरा में संस्कारों की सीमा लांघी, दलित नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार से मिलते समय भाजपा विधायक मेघश्याम ने की अभद्र भाषा का प्रयोग

Mathura News : मथुरा में दलित नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार से संवेदना व्यक्त करने पहुँचे भाजपा विधायक मेघश्याम सिंह ने मर्यादा और संस्कारों की सीमा लांघते हुए कैमरे के सामने ही अत्यंत अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विधायक का यह शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनकी और पार्टी की भारी फजीहत हो रही है।
बताया जाता है कि गोवर्धन क्षेत्र से विधायक मेघश्याम सिंह हाल ही में एक दलित नाबालिग रेप पीड़िता के पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे थे। इस दौरान, शासन-प्रशासन के रवैये पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने न सिर्फ ओछी और अपमानजनक बातें कहीं, बल्कि एक ऐसी भाषा का प्रयोग किया, जिसकी उम्मीद किसी भी लोकप्रतिनिधि से नहीं की जा सकती।
वायरल वीडियो में भाजपा विधायक को स्पष्ट रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “नेता क्या करेंगे, नँगा नाच करेंगे, सुनेगा प्रसाशन सुनेगा, सत्ता के नेता सुनेंगे, ये भड़वा डोल रहे हैं क्या करेंगे।” विधायक द्वारा इस्तेमाल की गई यह आपत्तिजनक भाषा, खासकर एक संवेदनशील मामले में, लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर रही है।
एक तरफ जहां देश भर में ‘बेटी बचाओ’ और महिला सम्मान की बात की जा रही है, वहीं सत्ताधारी दल के एक विधायक का पीड़िता के परिवार के सामने इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना, उनकी नैतिकता और पद की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल होते ही, भाजपा विधायक मेघश्याम सिंह की कड़ी आलोचना शुरू हो गई है। लोग उन्हें पद से हटाने और उनके ‘संस्कार’ पर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर नेताओं के सार्वजनिक आचरण और भाषा के स्तर को लेकर बहस छेड़ दी है।
इस मामले पर अब तक विधायक या उनकी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक सफाई या प्रतिक्रिया नहीं आई है।





