उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 4 गंभीर घायल, 35 पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 4 गंभीर घायल, 35 पर केस दर्ज

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के डेरीन खूबन गांव में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस संघर्ष में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आठ नामजद समेत 12 आरोपियों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया है।
गांव निवासी पप्पू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को उनका 5 वर्षीय पोता पड़ोस के एक व्यक्ति के पशु को कंकड़ मारकर खेल रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी पक्ष ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में पप्पू का बेटा, पत्नी और बेटी समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में जलील, जाफरी, सद्दाम गुलहसन, फजर मोहम्मद, मुबीना, मीना और रानी सहित 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं, दूसरे पक्ष के जलील ने भी पलटवार करते हुए 23 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।