उत्तर प्रदेश, नोएडा: नशे में धुत्त डिफेंडर कार के चालक ने सड़क किनारे खड़े 6 वाहनों में सीरीज में मारी टक्कर, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नशे में धुत्त डिफेंडर कार के चालक ने सड़क किनारे खड़े 6 वाहनों में सीरीज में मारी टक्कर, गिरफ्तार

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।जगुआर लैंड रोवर की डिफेंडर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बुधवार रात को सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों को सीरीज में टक्कर मार दिया। इस घटना में पांच कारें और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने आरोपी कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वह बिल्डर है तथा घटना के समय शराब के नशे में था।
8 अक्टूबर की देर रात को एक डिफेंडर कार के चालक सुनील पुत्र करम सिंह निवासी सेक्टर -100 नोएडा ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर खड़ी पांच कारो और एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सभी कारें क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक भी टूट गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी कार चालक बिल्डर है तथा घटना के समय वह मदिरा के नशे में था।
गुलशन तिराहे पर हुई टक्कर
डिफेंडर कार चला रहे शख्स की पहचान सुनीत पुत्र कर्म सिंह के रूप में हुई है। आरोपी प्रॉपर्टी का काम करता है। वह नोएडा के सेक्टर-100 में रहता है। बुधवार देर रात सुनीत घर वापस लौट रहा था। आरोपी ने बताया कि गुलशन तिराहे के पास कट लेते वक्त अचानक से डिफेंडर की स्पीड तेज होकर अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से जा टकराई।
डिजायर से टकराने के बाद डिफेंडर ने चार और कार व एक बाइक को ठोकर मार दी। एक्सीडेंट से गुलशन मॉल तिराहे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डिफेंडर चला रहे सुनीत को हिरासत में लिया।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ