
Faridabad Encounter: फरीदाबाद में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने कराई वारदात स्थलों की निशानदेही
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए दो कुख्यात बदमाश कमल भड़ाना और शशिकांत उर्फ छिद्दा को पुलिस ने वारदात स्थलों की निशानदेही के लिए ले जाया। इस दौरान पुलिस टीम एक आरोपी को व्हीलचेयर पर और दूसरे को पैदल लेकर पहुंची। दोनों बदमाशों के पैरों में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस के मुताबिक, तड़के क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 और सेंट्रल पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर घेराबंदी कर कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि शशिकांत और उसका साथी रोहित सूरजकुंड रोड से गुजरने वाले हैं, जबकि कमल भड़ाना अपने साथी गोलू के साथ सैनिक कॉलोनी से निकलेगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शशिकांत के पैर में गोली लगी और रोहित पकड़ा गया। दूसरी ओर, कमल भड़ाना और उसका साथी भी पुलिस के जाल में फंस गए। कमल भड़ाना के खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों समेत कुल 15 मामले दर्ज हैं और उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, शशिकांत के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों से दो पिस्तौल, तीन देशी कट्टे, एक मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों ने हाल ही में एक कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है और पुलिस उनके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई फरीदाबाद पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ