उत्तर प्रदेश : हापुड़ में अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापा मारकर 5 लाख के पटाखे किए बरामद

Hapur News : हापुड़ में बाबूगढ़ पुलिस ने दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए कुचेसर रोड चौपला स्थित एक मकान पर छापा मारा और लाखों रुपये के अवैध पटाखे पकड़े। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी सुनील कुमार उर्फ पप्पू पुत्र कांति प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने कुचेसर रोड चौपला स्थित मकान पर छापा मारा। जांच में 14 कार्टन पटाखों का स्टॉक बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपी सुनील कुमार उर्फ पप्पू वर्ष 2023 में भी अवैध पटाखों के साथ पकड़ा जा चुका है।
आरोपी पर कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि दीपावली पर्व पर इन पटाखों की बिक्री होनी थी। आरोपी के पास से बरामद पटाखों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दीपावली से पहले पुलिस की सक्रियता
दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई है और अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसी क्रम में पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।