दिल्लीभारत

नई दिल्ली: देश के विकास की गाड़ी का फ्रंट व्हील हैं महिलाएं : सीएम दीदी 

नई दिल्ली: -पीएम मोदी के आह्वान पर आधी आबादी के स्वास्थ्य देखभाल के लिए देशभर में एक लाख हेल्थ कैंप का आयोजन

नई दिल्ली, 22 सितम्बर : घर-परिवार से लेकर व्यावसायिक संस्थानों में अपनी जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन करने वाली महिलाएं आज देश के विकास की गाड़ी का फ्रंट व्हील बन चुकी हैं। यानि वह चार पहिया गाड़ी के सबसे महत्वपूर्ण अगले दो पहियों की तरह ना सिर्फ मंजिल की दिशा तय कर रही हैं। बल्कि गाड़ी में सवार लोगों को विकास की मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। इस कार्य में आपकी मुख्यमंत्री दीदी भी संलग्न है।

यह बातें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को एम्स अस्पताल के धानुका प्रतीक्षालय में कहीं। वह स्वस्थ नारी सशक्त भारत अभियान के तहत एम्स दिल्ली में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का दौरा करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कहा, एम्स दिल्ली प्रतिवर्ष 5 लाख से ज्यादा मरीजों को ओपीडी में परामर्श देकर और हजारों मरीजों को विभिन्न वार्डों में भर्ती करके इलाज प्रदान करता है। उन्होंने कहा, एम्स दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी के नागरिकों के स्वास्थ्य की एक बड़ी जिम्मेदारी उठा रहा है। सीएम दीदी ने स्वास्थ्य जांच शिविर में अपने ब्लड प्रेशर की जांच भी कराई जो सामान्य पाया गया।

उन्होंने कहा, स्वस्थ महिला सशक्त परिवार की धुरी है जो स्वयं स्वस्थ रहेगी तो घर -दफ्तर के कामकाज और परिवार के सदस्यों की देखभाल करने के काम आसानी से संपन्न कर सकेगी। सीएम ने स्वास्थ्य शिविर में मौजूद महिला डॉक्टरों से भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आह्वान किया। साथ ही एनीमिया और विटामिन की कमी को दूर करने और माध्यम से स्वयं को फिट रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर एम्स निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास, अपर निदेशक अंशुल मिश्रा और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निरुपम मदान मौजूद रहे।

रेखा गुप्ता ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देशभर में एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जो सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ आधारित निःशुल्क परामर्श, नियमित जांच, आहार परामर्श, स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, नेत्र रोग, पल्मोनोलॉजी जांच, मनोविज्ञान मूल्यांकन और परामर्श प्रदान किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य बीमा के मामले में किया कमाल !
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीएसटी की दरों में कटौती से दवाएं और थर्मामीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरणों के मूल्य कम हो गए है। वहीं स्वास्थ्य बीमा यानि मेडिक्लेम के मामले में जीएसटी की दर शून्य करने का फैसला तो कमाल का है। इससे दिल्ली समेत देश के लाखों-करोड़ों लोगों को फायदा होगा।

पीएम के आह्वान पर अपने स्वास्थ्य को प्रमुखता दे रही महिलाएं
सीएम ने कहा, पीएम मोदी ने देश की आधी आबादी के स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए एमपी के धार से स्वस्थ नारी सशक्त भारत अभियान को लांच किया है। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर माताओं और बहनों से उपहार मांगा था कि वे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अपने रोगों का इलाज व जांच जरूर कराएं। मैं देख रही हूं कि हमारी दिल्ली की महिलाएं पीएम मोदी के आह्वान पर बड़ी संख्या में अपने स्वास्थ्य की जांच करा रही हैं। स्वयं को प्रमुखता दे रही हैं।

विजय वर्मा ने पायल कपाड़िया की कान्स जीत पर गजेंद्र चौहान की टिप्पणी का मज़ाक उड़ाया: ‘करवा ली बेज़ाती?’

Related Articles

Back to top button