उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में भूजल दोहन का विरोध
उत्तर प्रदेश, नोएडा: 53 दिन से धरने पर डटे किसान, किसान एकता संघ ने दिया साथ

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में भूजल दोहन के विरोध में चल रहा धरना 53वें दिन भी जारी है। धरना अहमद खां की अध्यक्षता और भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज के नेतृत्व में चल रहा है।
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह कसाना ने आज धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने आंदोलनकारियों को हर जरूरत पर साथ देने का भरोसा दिलाया।
धरने में मौजूद किसान नेताओं और स्थानीय लोगों ने यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे भूजल दोहन की निंदा की। उन्होंने इसे किसानों के भविष्य के लिए नुकसानदायक बताया। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक भूजल दोहन नहीं रुकेगा और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, धरना जारी रहेगा।
धरने में धर्मपाल, किरणपाल, सिब्बु मुखिया, बुद्धपाल, प्रमोद शर्मा, भूपेंद्र नागर, शौकत अली, सोबी नागर, अकरम खान, उम्मेद सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।