उत्तर प्रदेशभारत

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा के सोरखा में प्राधिकरण टीम से धक्का-मुक्की

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: -अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची थी टीम, अवर अभियंता से बदलसलूकी, दर्ज हो रही एफआईआर

अजीत कुमार

 उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर सख्त है। इस क्रम में शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम सोरखा जाहिदाबाद पहुंची। यहां खसरा नंबर 819, 834, 835 पर अवैध निर्माण किया जा रहा था।

प्राधिकरण ने यहां अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू किया। इस दौरान किसान संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्राधिकरण की टीम को हटाने का प्रयास किया। कागजी दस्तावेज दिखाए गए। जिसमें स्पष्ट है कि ये जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित और नियोजित जमीन है।

प्राधिकरण पुलिस ने किसानों को समझाया और हटाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक हो गई। धक्का मुक्की के बीच प्राधिकरण के अवर अभियंता के साथ वहां मौजूद लोगों ने बदसलूकी। आरोप मारपीट के भी है।

इस दौरान प्राधिकरण का बुलडोजर चलता रहा। काफी निर्माण ध्वस्त करने के बाद प्राधिकरण की टीम वापस आ गई। प्राधिकरण की ओर से संबंधित थाने में सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट के आरोप में शिकायत दी गई है। एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

बता दे नोएडा प्राधिकरण पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अब करीब 2 लाख से ज्यादा वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करा चुकी है।

प्राधिकरण सीईओ ने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार का अवैध निर्माण नोएडा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ अपील की कि कोई भी प्लाट ये फ्लैट लेने से पहले एक बार प्राधिकरण से वेरिफाई करवा ले। वहीं इस मामले में किसान भी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button