Parmjeet Singh Pamma: नेपाल में विरोध प्रदर्शनों से भारतीय व्यापार प्रभावित, पम्मा बोले- करोड़ों का माल फंसा

Parmjeet Singh Pamma: नेपाल में विरोध प्रदर्शनों से भारतीय व्यापार प्रभावित, पम्मा बोले- करोड़ों का माल फंसा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नेपाल में हाल ही में जनरेशन जेड के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों का असर अब भारत के व्यापारियों पर भी दिखाई देने लगा है। पुरानी दिल्ली के सदर बाजार और आस-पास के इलाकों से बड़ी मात्रा में सामान नेपाल भेजा जाता है, लेकिन मौजूदा हालातों के कारण यह व्यापार ठप पड़ गया है।
सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सदर बाजार दिल्ली का प्रमुख थोक बाजार है, जहां से गृहस्थी की वस्तुएं जैसे बर्तन, क्रॉकरी, आभूषण, खिलौने, स्टेशनरी, टेलरिंग मैटेरियल, गारमेंट्स, शूज-चप्पल और अन्य उपहार सामग्री बड़ी मात्रा में नेपाल निर्यात की जाती हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल करोड़ों रुपये का माल रास्ते में फंसा हुआ है। कुछ सामान नेपाल तक पहुंच चुका है लेकिन वहीं अटका हुआ है, जबकि कई आर्डर दिल्ली में ही तैयार पड़े हैं।
पम्मा ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि नेपाल की स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो इसका सीधा असर भारतीय व्यापारियों पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस व्यापार में हजारों परिवारों की आजीविका जुड़ी है और मौजूदा स्थिति ने बाजार में चिंता का माहौल बना दिया है।