उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर का जवान जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी निवासी प्रभात गौड़ सेना में जेसीओ कमांडों के पद पर कार्यरत थे। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में प्रभात गौड़ शहीद हो गए। उनके शहीद होने की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।
प्रभात गौड़ के पिता सत्य प्रकाश गौड़ ने बताया कि सन 1998 में प्रभात सेना में भर्ती हुए थे, और फिलहाल जेसीओ पैरा कमांडो थे। सोमवार को आतंकवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। आतंकवादियों से आमने-सामने की हुई मुठभेड़ में गोली लगने से प्रभात घायल हो गए। सेना के अफसरों ने फोन पर मुठभेड़ में प्रभात गौड़ के शहीद होने की जानकारी दी।
प्रभात गौड़ के शहीद होने की सूचना पहुंची तो गांव में मातम छा गया। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को प्रभात का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है, यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रभात गौड़ के परिवार में उनकी पत्नी मनोरमा और दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी सोनिका ग्रेजुएशन कर रही है और छोटा बेटा 11 वर्षीय खुशहाल भी पढ़ाई कर रहा है। पत्नी मनोरमा को जैसे ही पति के शहीद होने की खबर लगी तो वह बेसुध हो गईं। पिता सत्य प्रकाश गौड़ की आंखों में बेटे के बलिदान होने का दर्द और देश के लिए बेटे द्वारा प्राण न्यौछावर करने पर गर्व भी है।