नोएडा में 5 हजार पुलिस कर्मियों को मिलेगी नए कानून की ट्रेनिंग, सूरजपुर में दर्ज हुई पहली FIR
नोएडा में 5 हजार पुलिस कर्मियों को मिलेगी नए कानून की ट्रेनिंग, सूरजपुर में दर्ज हुई पहली FIR
रिपोर्ट: अमर सैनी
अंग्रेजी राज के औपनिवेशिक अपराध कानूनों का दौर आज से खत्म हो गया है। भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव लाते हुए तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम आज से लागू हो गया है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर-39 में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि इस कानून के तहत अपराधियों को सजा दिलवाने के साथ-साथ पीड़ित को भी न्याय दिलवाया जाएगा। आपको बता दे की इन तीन नए कानूनों के तहत उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी पहला मामला दर्ज हो गया है। भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद जनपद गौतमबुधनगर में इस कानून के तहत पहला मुकदमा थाना सूरजपुर में दर्ज हुआ है।