Bihar: आरा के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की लूट, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Bihar: आरा के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की लूट, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
बिहार के आरा जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई, जब छह हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में धावा बोलकर 25 करोड़ रुपये के जेवर लूट लिए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह करीब 10 बजे गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम खुला। इसके बाद कर्मचारी साफ-सफाई के काम में जुटे थे। 10:20 बजे दो बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए, लेकिन 10 मिनट बाद 10:30 बजे चार और बदमाश अंदर घुस आए। बदमाशों ने शोरूम में तैनात सुरक्षागार्ड से मारपीट कर उसकी बंदूक छीन ली और फिर शटर अंदर से बंद कर दिया।
करीब 22 मिनट तक बदमाशों ने शोरूम में लूटपाट की और 10:50 बजे वहां से फरार हो गए। घटना के दौरान सभी कर्मचारी और ग्राहक बदमाशों के कब्जे में थे। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार बदमाश जेवरात लेकर फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, 10 कारतूस और दो बड़े बैग में कुछ लूटे गए गहने बरामद किए गए हैं।
शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय के मुताबिक, “तनिष्क के इस शोरूम में करीब 50 करोड़ रुपये के जेवरात थे, लेकिन अपराधी 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर भाग निकले।” भोजपुर के एसपी ने बताया कि फरार चार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान की जा रही है। इस बड़ी लूट ने इलाके में दहशत फैला दी है, लेकिन पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।