
नई दिल्ली, 13 मार्च : नौसेना के लिए प्रस्तावित पांच फ्लीट सपोर्ट शिप में से दूसरे शिप का निर्माण कार्य बुधवार से कट्टुपल्ली में शुरू हो गया।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इन शिप के आने से भारतीय नौसेना के समुद्री बेड़े की शक्ति में वृद्धि होगी। शिप का इस्तेमाल राहत और बचाव कार्यों के लिए भी किया जाएगा। ये 40,000 टन से अधिक विस्थापन वाले पोत हैं जो ईंधन, पानी, गोला-बारूद और भंडार ले जाने के काम आएंगे। इससे नौसेना के लिए समुद्र में लंबे समय तक संचालन संभव होगा और बेड़े की पहुंच व गतिशीलता भी बढ़ेगी। इन शिप की डिलीवरी वर्ष 2027 के मध्य में शुरू होगी।
इस अवसर पर नौसेना के वाइस एडमिरल और युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण नियंत्रक राजाराम स्वामीनाथन के साथ हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) और मेसर्स एलएंडटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। दरअसल, भारतीय नौसेना ने अगस्त 2023 में पांच फ्लीट सपोर्ट शिप के अधिग्रहण के लिए एचएसएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। एचएसएल ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी योजना के तहत दो समुद्री पोतों के निर्माण का ठेका मेसर्स एलएंडटी शिपयार्ड, कट्टूपल्ली को दिया है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई