भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री मोदी ने आज तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया तथा आधारशिला भी रखी। ये परियोजनाएं बिजली, रेल और सड़क क्षेत्र से संबंधित हैं। इन परियोजनाओं में मुख्य परियोजना बिजली क्षेत्र की है।

प्रधानमंत्री आज सुबह दो दिन की तेलंगाना यात्रा पर पहुंचे। तेलंगाना यात्रा के पहले चरण में श्री मोदी ने पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना की आठ सौ मेगावाट की दूसरी इकाई राष्‍ट्र को समर्पित किया। अल्‍ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक आधारित यह परियोजना राज्‍य को 85 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करेगी। इस परियोजना में देश में एनटीपीसी के सभी बिजली केंद्रों में लगभग 42 प्रतिशत उच्‍च बिजली उत्‍पादन करने की क्षमता होगी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में विकास की गति और बढ़ेगी। श्री मोदी ने कहा कि विभिन्‍न राज्‍यों से जुड़े 56 हजार करोड़ रुपये की लागत की 30 से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करके विकास के इतिहास में एक नया अध्‍याय लिख दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि ये परियोजनाएं समूचे क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाएंगी।

इन परियोजनाओं में झारखंड के चतरा में उत्तर करणपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना की 6 सौ मेगावाट यूनिट का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिपत में फ्लाई ऐश आधारित हल्के वजन के संयंत्र और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एसटीपी जल आधारित हरित हाइड्रोजन संयंत्र शामिल हैं।

श्री मोदी ने सिंगरौली सुपर थर्मल पावर परियोजना, उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 8 सौ मेगावाट की दो इकाईयां, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सिम्हाद्रि में समुद्र जल आधारित हरित हाइड्रोजन संयंत्र, छत्तीसगढ के कोरबा में फ्लाई ऐश आधारित एफएएलजी संयंत्र समूह की भी आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने भारत पावर ग्रिड निगम की एक परियोजना की आधारशिला भी रखी।

बाद में श्री मोदी तमिलनाडु के कलपक्‍कम में भाविनी का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कल लगभग सुबह 10 बजे हैदराबाद के नागर विमानन अनुसंधान संगठन – सीएआरओ केंद्र राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी सुबह लगभग 11 बजे तेलंगाना के संगारेड्डी में 6 हजार 8 सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कल लगभग दोपहर साढ़े तीन बजे ओडिशा के जाजपुर में चंडीखोले में 19 हजार 6 सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला भी रखेंगे।

श्री मोदी 6 मार्च को सुबह लगभग सवा दस बजे कोलकाता में 15 हजार 4 सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई कनेक्टिविटी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे बिहार के बेतिया में लगभग 12 हजार 8 सौ करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे।

श्री मोदी मोतिहारी के भंडारण टर्मिनल और इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन भी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button