यूपी, नोएडा: नोएडा में शिक्षा और सामाजिक सेवा का जश्न
यूपी, नोएडा: नोएडा में शिक्षा और सामाजिक सेवा का जश्न
अमर सैनी
यूपी, नोएडा। नोएडा के जेजे कॉलोनी, सेक्टर-5 हरोला में ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपना दूसरा स्थापना दिवस उत्साह और समर्पण के साथ मनाया। भारती नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक सेवा और शिक्षा के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को विशेष रूप से दर्शाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूजा और हवन से हुई, जिसके बाद केक काटकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया। भारती नेगी ने संस्थान के पिछले दो वर्षों में किए गए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला और भविष्य में भी ट्रस्ट की सेवा की निरंतरता का आश्वासन दिया।भारती नेगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है। उन्होंने ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को सराहनीय बताया।मुख्य अतिथियों ने ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए गए विविध सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर जरूरतमंद स्कूली छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गईं, जो शिक्षा के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।कार्यक्रम में संस्थापक भारती नेगी, जीएस नेगी, प्रीति, रीना, शाहिद फहीम अहमद, आरती, राखी, पूजा, लता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह कार्यक्रम न केवल एक संस्था के स्थापना दिवस का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक परोपकार की भावना का भी प्रतीक था