उत्तर प्रदेशराज्य

Yamuna Expressway: फलैदा टोल बूथ पर टोल टैक्स को लेकर बवाल, कर्मचारियों और ग्रामीणों में जमकर मारपीट, 9 गिरफ्तार

Yamuna Expressway: फलैदा टोल बूथ पर टोल टैक्स को लेकर बवाल, कर्मचारियों और ग्रामीणों में जमकर मारपीट, 9 गिरफ्तार

नोएडा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे स्थित फलैदा टोल बूथ पर टोल टैक्स को लेकर बड़ा विवाद हो गया। इस दौरान टोल बूथ के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर हाथापाई की। घटना की सूचना मिलते ही रबूपुरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस ने मौके से चार टोल बूथ कर्मचारियों और पांच ग्रामीणों को हिरासत में लिया। सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है। वहीं दूसरी ओर जेवर टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक ने इस मामले में तीन नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों का आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी की और पथराव करते हुए मारपीट की, जबकि टोल प्रबंधन ने इसे कर्मचारियों पर हमला बताया है।

जेवर टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक अनुज कुमार द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाली सड़क पर फलैदा टोल बूथ स्थित है। 26 दिसंबर की रात करीब 8:45 बजे टोल बूथ पर कर्मचारी धर्मेंद्र और होशियार सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक कार टोल बूथ पर पहुंची। जब कर्मचारियों ने कार चालक से टोल टैक्स मांगा तो कार में सवार लोगों ने कथित तौर पर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस मामले में रबूपुरा थाना क्षेत्र के तिरथली गांव निवासी शाकिर, जिशान सैफी, मुकर्रम और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

वहीं दूसरी ओर तिरथली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान शाहिद मंजूर ने टोल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गांव की गाड़ियों से आमतौर पर टोल शुल्क नहीं लिया जाता है। शुक्रवार को उनके एक रिश्तेदार की गाड़ी जब फलैदा टोल बूथ पर पहुंची तो उससे टोल मांगा गया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने फलैदा गांव के कुछ युवकों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने तिरथली गांव के लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद तिरथली गांव के और लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

इस मारपीट में तिरथली गांव निवासी मुनज्जम के आंख के नीचे गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले आपसी सहमति से मामला सुलझ गया था, लेकिन बाद में टोल प्रबंधन द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने से वे नाराज हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि टोल प्रबंधन ने केस दर्ज कराया है तो वे भी पुलिस में शिकायत देंगे।

पुलिस का कहना है कि मौके से कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए टोल कर्मचारियों में धर्मेंद्र निवासी आगरा, होशियार निवासी हाथरस, सुरक्षा सुपरवाइजर दिनेश और मनीष निवासी फलैदा शामिल हैं। वहीं ग्रामीणों में तिरथली गांव निवासी आरिफ, नन्हे, सल्लम, जुनेद और दिलशाद निवासी रबूपुरा को हिरासत में लिया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि टोल प्रबंधन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button