राज्यहरियाणा

अगले 5 वर्षों में कालका को बनाएंगे नंबर वन : शक्ति रानी शर्मा*

अगले 5 वर्षों में कालका को बनाएंगे नंबर वन : शक्ति रानी शर्मा*

– कालका में हायर एजुकेशन में लिए अच्छा इंजीनियरिंग या ट्रेनिंग कॉलेज भी लाने की ज़रूरत : शक्ति रानी शर्मा

जजपा को लगा कालका विधानसभा में झटका बिट्टू बागेवाली ने कार्तिकेय शर्मा की अगुयायी में ज्वाइन की भाजपा

रिपोर्ट: कोमल रमोला
पिंजौर 22 सितंबर

भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा रविवार को पिंजौर की शिव शक्ति कॉलोनी पहुंची। इस दौरान लोगों ने उनको मालाएं पहनाकर स्वागत किया। शक्ति रानी शर्मा के लिए वार्ड वासियों ने दिखाया स्नेह और उनको लड्डुओं से तोला।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति शक्ति रानी शर्मा को सुनने पहुंची। इसके बाद शक्ति रानी शर्मा लोहगढ़ एनक्लेव पहुंची। यहां पर महिलाओं ने उन्हें पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आपके बीच में बीजेपी की प्रत्याशी बनकर आयी हैं। अगले 5 सालों में हम कालका को विकसित करना चाहते हैं। पंचकुला चंडीगढ़ तो बाद में बने हैं लेकिन वो आगे निकल गये क्योकि अपने जिस विधायक को चुनकर भेजा उन्होंने क्या किया, नहीं किया हम उसकी बात नहीं करेंगे।

उन्होंने शिव शक्ति कॉलोनी, सोरी अस्पताल, लोहगढ़ एन्क्लेव, अमरावती वनखंडी मंदिर, डीएलएफ, हिमशिखा रामलीला ग्राउंड, दमदमा, रथपुर, खुराना कॉलोनी, जैन मार्केट, पूजा पैलेस में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा है। यहां के बच्चों को हम स्तरीय शिक्षा देंगे जैसी चंडीगढ़ पंचकुला में हैं।
यहां खेल को भी बढ़ावा देंगे जिससे बच्चों का चहुँमुखी विकास हो। इसके लिए एक प्लेग्राउंड स्टेडियम और अच्छा प्रशिक्षण देंगे। हमारे बच्चों की हायर एजुकेशन में लिये अच्छा इंजीनियरिंग या ट्रेनिंग कॉलेज भी लाने की ज़रूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button