
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद में तीखी बहस। जेडीयू सांसद ललन सिंह ने बिल का समर्थन किया, जबकि शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने बीजेपी पर निशाना साधा। जानें पूरी खबर।
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन बिल पर संसद में हंगामा, ललन सिंह और अरविंद सावंत आमने-सामने
संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी बहस देखने को मिली। जेडीयू सांसद ललन सिंह ने बिल का समर्थन करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा, वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।
Waqf Amendment Bill Live: ललन सिंह का बयान,”अगर आपको पारदर्शिता से चिढ़ है तो इसमें मोदी जी क्या करें?”
-
ललन सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि “अगर आपको पारदर्शिता से दिक्कत है, तो इसमें प्रधानमंत्री मोदी क्या करें?”
-
उन्होंने वक्फ कानून पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये कौन-सा कानून है कि वक्फ ने जिस पर हाथ रख दिया, वो संपत्ति उनकी हो गई?”
-
उन्होंने यह भी कहा कि “अगर ये बिल नहीं आता, तो कल को सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति भवन और लोकसभा को भी वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया जाता।”
-
जेडीयू ने इस बिल को पूरी तरह समर्थन देने की घोषणा की।
Waqf Amendment Bill Live: अरविंद सावंत का पलटवार, “बीजेपी हमें हिंदुत्व न सिखाए”
-
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार की कथनी और करनी में फर्क है।”
-
उन्होंने कहा कि “आपके मन में कुछ और ही है, आपको जमीन हड़पनी है।”
-
सावंत ने आगे कहा, “बीजेपी हमें हिंदुत्व न सिखाए, देश की आजादी में उनका कोई योगदान नहीं था।”
Waqf Amendment Bill Live: विपक्ष और पसमंदा मुसलमानों पर ललन सिंह का वार
-
ललन सिंह ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, “पसमंदा मुस्लिम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होंगे।”
-
उन्होंने सवाल किया, “विपक्ष पसमंदा मुस्लिमों के खिलाफ क्यों है?”
-
उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी देश को विकसित बनाना चाहते हैं, जबकि विपक्ष देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहता है।”
Waqf Amendment Bill Live: विपक्ष का विरोध जारी
-
विपक्ष ने सरकार पर जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
-
विपक्षी दलों ने बिल की पारदर्शिता और मंशा पर सवाल उठाए।
-
शिवसेना सांसद ने कहा कि “अगर हमारे मंदिर में किसी गैर-हिंदू को लाने की कोशिश की गई, तो हम विरोध करेंगे।”
Waqf Amendment Bill Live: क्या है वक्फ संशोधन बिल?
वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य धारा 40 को हटाकर वक्फ संपत्तियों पर पारदर्शिता लाना और धन के दुरुपयोग को रोकना है। सरकार का दावा है कि यह बिल गरीब और पिछड़े मुसलमानों के हित में है।
संसद में इस विधेयक को लेकर घमासान जारी है और आने वाले दिनों में यह बहस और तेज होने की संभावना है।