Delhi Rains: दिल्ली के दरियागंज इलाके में हैप्पी पब्लिक स्कूल का गिरा दीवार, मची अफरातफरी
दिल्ली के दरियागंज इलाके में हैप्पी पब्लिक स्कूल का गिरा दीवार, मची अफरातफरी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
कल शाम को भारी बारिश के दौरान मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में स्थित हैप्पी पब्लिक स्कूल की दीवार गिर गई, जिसमें वहां खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वीडियो में दिख रहा है कि दीवार गिरने से करीब छह से सात गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। हैप्पी स्कूल दरियागंज के जाने-माने स्कूलों में से एक है। फिलहाल दीवार गिरने से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं, सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान की छत बारिश के कारण गिर गई। इसमें एक व्यक्ति दब गया। उसे इलाज के लिए हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश के बाद दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार गिर गई। जिससे वहां खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं, सड़क पर पानी भरने के कारण सुबह ऑफिस जाते समय जाम लग सकता है।