दिल्ली
Virendra Sachdeva made serious allegations against Arvind Kejriwal over the delay in the formation of MCD

MCD के गठन में देरी पर अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए वीरेन्द्र सचदेवा ने लगाए गंभीर आरोप
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेन्द्र सचदेवा के एक बयान में दिल्ली नगर निगम के संवैधानिक गठन में हो रही देरी और इसके पीछे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से निगम का गठन अधूरा है, जिससे दिल्ली में कई महत्वपूर्ण कार्य अटके हुए हैं। महापौर पर वार्ड समितियों का गठन न कराने और चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने के आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर दलित महापौर को न चुनने देने का आरोप भी लगाया है और यह सवाल उठाया है कि आखिर क्यों केजरीवाल सरकार नगर निगम का संवैधानिक गठन पूरा नहीं होने देना चाहती।
https://youtu.be/KoYLQzogw9