Viral Video: बीच सड़क पर कुर्सी डाल बना रहा था रील, दिल्ली पुलिस ने घर जाकर दबोचा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली शास्त्री पार्क इलाके में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम पर रौल बनाने के चक्कर में एक युवक हवालात पहुंच गया। रील बनाने के लिए आरोपी जीटी रोड पर बीच सड़क पर कुर्सी डालकर बैठ गया। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि पिछले कई दिनों से एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में एक बाइक सड़क के बीच खड़ी थी।
इसी बीच एक युवक कुर्सी लेकर वहां आता है और बीच सड़क पर कुर्सी डालकर बैठ जाता है
इसी बीच एक युवक कुर्सी लेकर वहां आता है और बीच सड़क पर कुर्सी डालकर बैठ जाता है। सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन गुजर रहे हैं। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो आरोपी की तलाश कर उसे न्यू उस्मानपुर स्थित उसके घर से दबोच लिया। आरोपी का इंस्टाग्राम खाता बंद करने की सिफारिश की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वीडियो बनाने की बात कबूल की।