Delhi Elections: विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल से पूछे पांच सवाल, शीश महल पर उठाए गंभीर आरोप
Delhi Elections: विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल से पूछे पांच सवाल, शीश महल पर उठाए गंभीर आरोप
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर अरविंद केजरीवाल से पांच सवाल पूछे। गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल शीश महल से जुड़ी सच्चाई छुपाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसा क्या है जिसे केजरीवाल छुपाना चाहते हैं। गुप्ता ने कहा कि PWD द्वारा जारी लिस्ट में दिखाए गए सामान का भुगतान किस स्रोत से किया गया है, इस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले की जांच सेंट्रल विजिलेंस और दिल्ली विजिलेंस द्वारा की जा रही है और PWD से सवालों के जवाब मांगे जा रहे हैं।
विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को PWD ने 10,000 गज का बंगला दिया था, जिसे बढ़ाकर 50,000 गज तक कर दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि आखिर बंगले के विस्तार की जरूरत क्यों पड़ी और किस मकसद से 200 करोड़ तक के निवेश की योजना बनाई गई थी। भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार इस मुद्दे पर पारदर्शिता से बच रही है और शीश महल के खर्चों को छुपाने में लगी हुई है। गुप्ता ने मांग की कि इस मामले में पूरी सच्चाई जनता के सामने लाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।