वाहन चोरों को रिमांड पर लेकर 5 गाड़ियां की बरामद, एक अरोपी भी पकड़ा
वाहन चोरों को रिमांड पर लेकर 5 गाड़ियां की बरामद, एक अरोपी भी पकड़ा
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लग्जरी वाहन चोरी करने वाले गिरोह को रिमांड पर लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बिसरख से चोरी के 5 और चार पहिया वाहन बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद एक अन्य वाहन चोर को भी गिरफ्तार किया है।
नोएडा जोन डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस ने करीब 10 दिन पहले लग्जरी वाहन चोर गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनसे 10 वाहन बरामद किए गए थे। इस खुलासे के बादकोर्ट से गुहार लगाने के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खलील पुत्र सरीफ, सोनू पुत्र सुघड़ और मोनू कुमार पुत्र शिवलाल को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान एफएनजी रोड के पास बिसरख पुल के नीचे से 5 और चार पहिया वाहन बरामद किए गए। साथ ही एक अन्य र वाहन चोर अन्नू उर्फ हेमराज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पंजाब के पटियाला जिले का रहने वाला है। डीसीपी ने बताया कि इन आरोपियों की रिमांड के लिए दोबारा कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। क्योंकि इस गिरोह में अभी और भी कई लोग शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर गाड़ियां दिल्ली, गाजियाबाद व अन्य राज्यों से चोरी की गई हैं, वहां भी इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। इसलिए वहां की पुलिस भी रिमांड पर लेगी।
हाईटेक तरीके से वाहन करते थे चोरी
डीसीपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य हाईटेक तरीके से वाहन चोरी करते हैं। इनके पास की-प्रोग्रामिंग पैड होता था, जिसे ये ऑनलाइन ऑर्डर करते थे। आरोपी की-प्रोग्रामिंग पैड का इस्तेमाल कर ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट मैनेजमेंट) मशीन को रीप्रोग्राम कर देते थे। इससे पूरा वाहन इनके कंट्रोल में आ जाता था। आरोपियों को यह सब करने में महज 10 से 15 मिनट का समय लगता था।