उत्तर प्रदेश : हापुड़ में अश्लील फोन कॉल से परेशान महिला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Hapur News : हापुड़ में धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा उसकी बहन को फोन कर अश्लीलता कर धमकी दे रहा है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी बहन के साथ एक व्यक्ति द्वारा फोन पर अश्लीलता कर धमकी दी जा रही है। कई दिनों से आरोपी फोन नंबर बदल बदलकर काॅल कर रही है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपियों की काॅल रिकार्डिंग भी उन लोगों के पास है।
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





