उत्तर प्रदेश : एप डाउनलोड कराकर महिला के खाते से 7.58 लाख की ठगी

Hapur News : साइबर ठगों ने एक महिला को झांसे में लेकर उसके मोबाइल में एप डाउनलोड करवा लिया और खाते से 7.58 लाख रुपये निकाल लिए। मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी मिथलेश बंसल ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को आईजीएल गैस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए 12 रुपये का बिल बकाया होने की बात कही और भुगतान के नाम पर व्हाट्सएप पर एक एप भेज दिया। आरोपी के कहने पर महिला ने एप डाउनलोड कर लिया।
एप डाउनलोड होते ही पीड़िता का मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद आरोपी ने 9 जनवरी को तीन बार में महिला के खाते से रकम निकाल ली। पहली बार 3,60,126 रुपये, दूसरी बार 2,97,872 रुपये और तीसरी बार 1,00,563 रुपये खाते से निकाल लिए गए। इस तरह कुल 7,58,561 रुपये की ठगी की गई। पीड़िता की शिकायत पर एसपी के आदेश से थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी साइबर क्राइम पटनीश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।





