उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : दरोगा बनी पत्नी ने पति पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, निष्पक्ष जांच की मांग

Hapur News : पति-पत्नी के रिश्ते में उस समय बड़ा मोड़ आ गया जब जिस पत्नी को पति ने मेहनत मजदूरी कर पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनवाया, उसी पत्नी ने पति और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। पिलखुवा क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

गुलशन ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी दो दिसंबर 2022 को हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी युवती से हुई थी। इससे पहले दोनों एक-दूसरे को वर्ष 2016 से जानते थे और वर्ष 2021 में कोर्ट मैरिज भी कर चुके थे। गुलशन का कहना है कि शादी से पहले और बाद में उसने मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी की पढ़ाई में सहयोग किया, जिसके चलते वर्ष 2023 में उसकी पत्नी उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुई और वर्तमान में बरेली जिले में तैनात है।

आरोप है कि 13 नवंबर 2025 को पत्नी ने गुलशन, उसके पिता नरेंद्र कुमार, मां गीता, बड़े भाई कमल, भाभी कोमल, बहन सलोनी, पायल और बहनोई रिंकू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। गुलशन का कहना है कि उसने अपनी कड़ी मेहनत से कमाए गए पैसों से पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनने में हरसंभव मदद की, लेकिन अब वही पत्नी उसे और उसके परिजनों को जेल भिजवाने की साजिश कर रही है।

इस मामले में बरेली थाने में तैनात दरोगा से संपर्क नहीं हो सका। वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है और उसके आधार पर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button