उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

Hapur News : हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर गुरुवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिल्ली के राजू पार्क, खानपुर निवासी फैजान के रूप में हुई है। फैजान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनिष प्रताप चौहान ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक की पहचान की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने फैजान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।