उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में टावर चोरी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, खुर्जा देहात पुलिस ने चोरी का सामान और वाहन बरामद किया

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना पुलिस और स्वाट टीम ने टावर से चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बीती देर रात गांव धरपा रेलवे अंडरपास के पास एक सूचना के आधार पर की गई।
बरामद सामान और वाहन
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी के आरआरयू, बैटरियां, घटना में प्रयुक्त वाहन और 8,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। बरामदगी में दो टावरों के आरआरयू, दो मोबाइल टावर बैटरियां, दो मॉड्यूल, 20 मीटर केबल तार, घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो कार और 8,000 रुपये नकद शामिल हैं।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीर पुत्र जलालूद्दीन, तहसीम पुत्र यामीन और शाहरुख पुत्र जलालूद्दीन के रूप में हुई है। समीर और शाहरुख अलीगढ़ के अहलादपुर नीवरी गांव के निवासी हैं, जबकि तहसीम अलीगढ़ के भुजपुरा चौराहा का रहने वाला है।
आरोपियों का अपराध
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और टावरों से बैटरी व अन्य सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है ¹।