
Hapur News : पश्चिम बंगाल की एक युवती और हापुड़ के युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम (Instagram) पर हुई। चैटिंग के सिलसिले में दोनों करीब आए और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवक से मिलने के लिए युवती पश्चिम बंगाल से हापुड़ पहुंच गई और दोनों ने शादी कर ली।
परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमा
युवती के घर से अचानक गायब होने पर परिजनों ने पश्चिम बंगाल के मुतैना जिले के इगलिस बाजार थाना में युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद बंगाल पुलिस हापुड़ पहुंची, जहां लोकल पुलिस की मदद से मोहल्ला चमरी से दोनों को हिरासत में लिया गया।
युवती ने पुलिस के सामने रखी अपनी बात
कोतवाली लाए जाने पर युवती ने पुलिस के सामने साफ कहा कि वह बालिग है और युवक के साथ अपनी मर्जी से रहना चाहती है। इसके बाद शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां युवती ने वही बात दोहराई। न्यायालय ने युवती की बात सुनने के बाद उसे युवक के साथ रहने की अनुमति दे दी।
पश्चिम बंगाल पुलिस बिना कार्रवाई किए वापस लौट गई
इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई। इस प्रेम कहानी ने अब हापुड़ में चर्चा का विषय बना लिया है। नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि युवती और युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी, जो अब शादी में बदल चुकी है। दोनों ने अपनी मर्जी से साथ रहना तय किया है और अब मामला शांत हो चुका है।
प्रेम कहानी ने पकड़ा नया मोड़
इस प्रेम कहानी ने हापुड़ में एक नया मोड़ पकड़ लिया है, जिसमें दो अलग-अलग राज्यों के युवक और युवती ने अपनी मर्जी से शादी कर ली और अब साथ रहने के लिए तैयार हैं। न्यायालय के फैसले के बाद दोनों के परिवारों को भी इस शादी को स्वीकार करना होगा।