उत्तर प्रदेश : यूपी बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर सुधीर गोयल को सम्मानित किया गया
आयोजित एक सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन प्रतियोगिता में 70+ आयु वर्ग में सिंगल...

Hapur News : आयोजित एक सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन प्रतियोगिता में 70+ आयु वर्ग में सिंगल एवं डबल में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुधीर गोयल को जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सुधीर गोयल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
कौशल विकास राज्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं
जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुधीर गोयल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जीत से हापुड़ का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने सुधीर गोयल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे आगे भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे।
सांसद और विधायकों ने भी दी बधाई
इस अवसर पर गढ़ अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, गढ़ विधायक हरेन्द्र चौधरी और पूर्व विधायक जय प्रकाश ने भी सुधीर गोयल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुधीर गोयल की जीत से न केवल हापुड़ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि है सुधीर गोयल
सुधीर गोयल पूर्व सांसद प्रतिनिधि हैं। उन्होंने अपनी जीत के लिए कड़ी मेहनत और लगन की बात कही। सुधीर गोयल ने कहा कि वे अपनी इस जीत से अभी संतुष्ट नहीं हैं और आगे भी बैडमिंटन में अपनी किस्मत आजमाते रहेंगे।
ये मौजूद रहे मौजूद
इस अवसर पर एडवोकेट कृष्णकांत गुप्ता, पुनीत गोयल, मोहन सिंह, श्यामेन्द्र त्यागी, पवन गर्ग और प्रभात अग्रवाल आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने सुधीर गोयल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ¹