राज्यउत्तर प्रदेशधर्मराज्य

उत्तर प्रदेश : श्री नारायण महायज्ञ में गूंजी ‘श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति’ की हुंकार, संपूर्ण ब्रज तीर्थ घोषित करने की मांग

Mathura News : मथुरा में वृंदावन श्रीधाम वृंदावन स्थित उड़िया बाबा आश्रम में आयोजित ‘विश्व नारायण महायज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन’ में अयोध्या की तर्ज पर अब श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की आवाज़ बुलंद की गई। इस महायज्ञ में देश-विदेश से पधारे हजारों सनातनियों ने संकल्प लिया कि कानून और जन-जागरण के माध्यम से भगवान कृष्ण की जन्मभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी दिनेश फलाहारी महाराज के नेतृत्व में चलाए जा रहे मुक्ति आंदोलन को धार देने के लिए की गई। मुख्य संयोजक प्रशांत त्यागी (अमेरिका) और मनीष अरोड़ा के संयोजन में आयोजित इस महायज्ञ में 11 लाख आहुतियाँ प्रदान की गईं। इस दौरान संपूर्ण जनमानस बार-बार “अयोध्या हुई हमारी है, अब मथुरा की बारी है” के नारे लगा रहा था।

सम्मेलन में उपस्थित संतों और वक्ताओं ने ब्रज के लिए दो मुख्य मांगें उठाईं:

श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति: पीपाद्वाराचार्य बलराम बाबा और जगद्गुरु विजय दास भैया जी महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है जब भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर अतिक्रमण मुक्त होकर अपने परम वैभव को प्राप्त करे। अमेरिका से आए प्रशांत त्यागी ने बताया कि पश्चिमी देशों में भी इस मुक्ति अभियान को मजबूती से चलाया जा रहा है।

मांस-मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध:

मनीष अरोड़ा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने मांग की कि संपूर्ण ब्रजमंडल की पवित्रता बनाए रखने के लिए मांस-मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए, न कि केवल कुछ चिन्हित स्थानों पर।

ब्रज से कश्मीर तक निकलेगी यात्रा:

पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने घोषणा की कि ‘श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास’ और ‘ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल’ अप्रैल माह में ब्रज से कश्मीर तक की यात्रा निकालेंगे, जिसमें भारी संख्या में सनातनी भाग लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

Related Articles

Back to top button